लॉकडाउन खत्म करने की संभावना यूके के प्रधानमंत्री ने जातई

0

लंदन, 22 फरवरी (हि.स.)। यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन को खत्म करने की संभावना जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि व्यापक स्तर पर किए गए टीकाकरण अभियान के तहत अस्पतालों पर दबाव कम हो जाएगा।

जॉनसन ने कहा कि 8 मार्च से स्कूलों के फिर से खोलने का घोषणा की जा सकती है। यह सामान्य जीवन की ओर बढ़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।

दरअसल बोरिस जॉनसन पर यह आरोप लगे हैं कि उन्होंने प्रतिबंधों में ढील देने में काफी देर कर दी। जॉनसन का कहना है कि वे अब सतर्क और अपरिवर्तनीय योजना लागू करेंगे जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में लॉकडाउन नहीं किया जाए।

डाउनिंग स्ट्रीट की एक रिलीज के अनुसार उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से बाहर आने के लिए एक रोडमैप तैयार करेंगे। उनकी प्राथमिकता बच्चों को फिर से स्कूल लाना होगा जो उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। साथ ही लोगों को उनके प्रियजनों से मिलने को प्राथमिकता देंगे।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। यहां कोरोना के कारण अबतक 120,000 लोगों की मौत हो गई है। यहां दिसम्बर 2020 में सबसे पहले टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। लगभग 17 मिलियन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई, जो यूके की जनसंख्या का एक तिहाई हिस्सा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *