पाक से आई हेरोईन पहुंचनी थी पंजाब सोशल मीडिया पर डील होने के बाद

0

बाड़मेर, 18 फरवरी (हि.स.)। भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले बाड़मेर में पुलिस और एटीएस की ओर से संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए हेरोइन तस्कर ने पूछताछ में सोशल मीडिया पर हुई डील के बाद पाकिस्तान से आई हेरोईन की खेप पंजाब तक पहुंचाने की योजना का खुलासा किया है। एटीएस व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो दिन पहले 7 किलोग्राम हेरोइन के साथ तस्कर बचाया खां पुत्र शाहब खां निवासी अंतरा को पकड़ा था, जिसने पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं।
 
आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि पाक से आई हेरोइन पंजाब तक पहुंचनी थी। हेरोइन की डील सोशल साइट्स पर ही तय हुई थी। इसका पूरा प्लान 12 फरवरी को ही तय हो गया था। इसके पीछे की कहानी पिछले एक-डेढ़ महीने में रची जा रही थी। 16 फरवरी को ये 7 किलो हेरोइन जैसलमेर जिले के देवीकोट में पंजाब से आने वाले 3 लोगों को 12 लाख रुपए में दी जानी थी। इसके लिए 12 फरवरी को ही बचाया खां की पंजाब से आए 3 लोगों से डील हो गई थी। 15 फरवरी की रात करीब 11 बजे बचाया खां बीजराड़ थाना इलाके में एटीएस के हत्थे चढ़ गया। पाक से हेरोइन भारत पहुंचाने के पीछे पाक तस्कर बादल खां पुत्र हमल खां निवासी अमरकोट और फोटिया मुख्य सूत्रधार बताए जा रहे हैं।
 
बीजराड़ थाना पुलिस ने एक अन्य आरोपी मीरू खां पुत्र अकलू खां निवासी आरबी की गफन को गिरफ्तार कर एटीएस के सुपुर्द किया है। मीरू खां ने प्रारम्भिक पूछताछ में सीमा पार पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी करना स्वीकार किया है। मीरू खां से तस्करी के सम्बन्ध में एटीएस टीम गहनता से पूछताछ कर रही है। एटीएस एएसपी ओपी उज्जवल ने बताया कि मामले की जांच जोधपुर एसओजी एएसपी कमलसिंह कर रहे हैं।
 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *