नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)। रेल यात्री 22 फरवरी से रेलगाड़ियों में अनारक्षित टिकट लेकर भी यात्रा कर सकेंगे। हालांकि यह सुविधा कुछ चुनिंदा रेलगाड़ियों में ही उपलब्ध होगी। कोरोना के चलते अभी तक केवल आरक्षित टिकट (रिजर्वेशन) होने पर ही यात्रा की अनुमति थी। इसके लिए उत्तर रेलवे 35 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने मंगलवार को कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए 22 फरवरी से 35 आनारक्षित विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा।