असम सरकार ने 7.5 लाख चाय श्रमिकों को दी 3 हजार की आर्थिक सहायता

0

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने किया योजना का औपचारिक शुभारंभ



गुवाहाट, 06 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को गुवाहाटी में चाय बागान धन पुरस्कार मेला के तीसरे चरण के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सीतारमण ने राज्य के चाय श्रमिकों को तीन-तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता की योजना का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में असम सरकार ने चाय बागान धन पुरस्कार मेला योजना के तहत चाय बागानों से जुड़े लगभग 7.5 लाख लोगों को 3-3 हजार रुपये की वित्तीय सहायता वितरित की है। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और वित्त मंत्री हिमंत विश्वशर्मा भी उपस्थित थे।

राजधानी गुवाहाटी के खानापाड़ा पशु चिकित्सा महाविद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को चाय बागान धन पुरस्कार मेला का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चाय बागानों में काम करने वाले चाय श्रमिक पहुंचे थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने इस योजना को 2017- 18 में शुरू किया था। अब तक इस योजना के तहत दो चरणों में 5-5 हजार रुपये चाय बागानों के चाय श्रमिकों के बैंक खाताधारकों को जमा किए गए थे। असम सरकार ने विमुद्रीकरण के बाद चाय बागानों में बैंक खाते खोलने की पहल को तेज करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया था। इस तरह प्रत्येक हिताधिकारी को कुल 08 हजार रुपये मिलेंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *