ट्रम्प के खुफिया एजेंसियों के कार्यक्रमों में जाने पर प्रतिबंध

0

वॉशिंगटन, 06 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खुफिया एजेंसियों के कार्यक्रमों में जाने पर रोक लगा दी है। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति पर इस तरह का प्रतिबंध लगाया गया है।

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि ट्रंप का व्यवहार असम्बद्ध और विद्रोही होने के कारण उन पर रोक लगाई गई है। बाइडेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि खुफिया एजेंसियों की बैठक में ट्रम्प का होना आवश्यक नहीं है।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप के कार्यकाल के दौरान भी अक्सर यह सवाल उठता रहा है कि वह खुफिया एजेंसियों से जुड़े मुद्दों का निपटान सही तरीके से नहीं करते हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *