किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा बुधवार को होगी : सभापति

0

नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.)। राज्यसभा की सुबह शुरू हुई कार्यवाही के दौरान विपक्षी दलों की किसान आंदोलन पर चर्चा की मांग पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इसपर बुधवार को चर्चा होगी।
सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में किसानों के मुद्दों का जिक्र किया है। वह इस मुद्दे पर चर्चा कराना चाहते थे लेकिन उन्हें बताया गया कि इसपर आज पहले लोकसभा में चर्चा होगी और इसी के चलते किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में बुधवार को चर्चा होगी।
सभापति ने कहा कि वह एकबार फिर दोहराते हैं कि कृषि कानूनों पर सदन में चर्चा हुई थी। यह गलत धारणा बन रही है कि कोई चर्चा नहीं हुई। मतदान के संबंध में, लोगों के अपने तर्क हो सकते हैं लेकिन हर पार्टी ने अपने हिस्से को पूरा किया और सुझाव दिए।
इसी बीच विपक्ष के विरोध के चलते राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 10:30 तक के लिए स्थगित कर दी गई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Latest News