महिला क्रिकेट:दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले टी-20 में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

0

डरबन, 30 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने 125 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज़ तज़मिन ब्रिट्स ने 54 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल थे। पाकिस्तानी टीम की तरफ से एमेन अनवर ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले, आयशा नसीम के 25 गेंदों पर बनाये गए 31 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 124 रन बनाए।
एबटाबाद में जन्मी 16 वर्षीय आयशा ने अपनी पारी के दौरान दो चौके लगाए और निदा डार के साथ छठे विकेट के लिए 43 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, डार 15 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद लौटीं। बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में अक्टूबर 2019 में आखिरी बार टी-20 में दिखाई देने वाले, कायनात इम्तियाज ने 23 गेंदों में 24 रन (दो चौके) बनाये। जबकि मुनिबा अली ने 26 गेंदों में 21 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए हरफनमौला मारिजने कप्प ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए,जबकि तेज गेंदबाज शबीम इस्माइल ने दो विकेट लिए। दोनों टीमें अब दूसरे टी-20 मैच में रविवार को एक-दूसरे के सामने होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *