इटली के प्रधानमंत्री के इस्तीफा देने की प्रबल संभावना
रोम, 25 जनवरी (हि.स.)। इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते के इस्तीफा देने की संभावना प्रबल हो गई है। इसके बाद नई सरकार बनने की संभावना है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
ला रिपब्लिका न्यूजपेपर की रिपोर्ट के अनुसार कोंते ने कहा है कि उनका उद्देश्य अंत तक सरकार को एक स्पष्ट राजनीतिक परिप्रेक्ष्य देना है।
इससे पहले कोंते ने सीनेट में एक वोट से बचने के बाद अपने गठबंधन के बाहर सांसदों से आग्रह किया कि वह उनकी अल्पसंख्यक सरकार में शामिल हो जाएं। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण हुए आर्थिक संकट से उबरने के लिए प्रधानमंत्री को बहुमत की जरूरत है, इस कारण उन्होंने सांसदों से उनकी पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया है।