मलेशियाई नागरिक की जान ​नौसेना ने बचाई

0

सिंगापुर के व्यापारी जहाज​ से सीकिंग हेलिकॉप्टर​ ने किया एयर लिफ्ट ​ ​​​



​नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। ​अरब सागर में समुद्र की ऊंची लहरों के बीच ​​सिंगापुर के व्यापारी जहाज​ से जा रहे एक मलेशियाई नागरिक की अचानक मुंबई तट पर तबीयत बिगड़ गई जिस पर नौसेना ने बमुश्किल उसे सीकिंग हेलिकॉप्टर ​से एयरलिफ्ट करके ​सुरक्षित रूप से निकाला​। ​​​इसके बाद मलेशिया के नागरिक को मुंबई के एक ​निजी ​अस्पताल में स्थानांतरित कर​के उसकी जान बचाई​​
​नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि ​​सिंगापुर का फ्लैगशिप मर्चेंट पोत एमवी ईगल टाम्पा 18 अपने व्यापार के सिलसिले में अरब सागर से गुजर रहा था। मुंबई के तट से 18 समुद्री मील (नाॅटिकल मील) की दूरी पर जहाज में सवार मलेशियाई नागरिक 34 वर्षीय गीता सेल्वाराजा को  गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी से पीड़ित होने के कारण सांस लेने में कठिनाई होने लगी।​​ जहाज के चालक दल और शिप के एजेंट मेसर्स जेएम बैक्सी एंड कंपनी के कर्मचारियों ने उसे प्राथमिक चिकित्सा दी, लेकिन बेेेेहोशी की वजह से सारी कोशिशें नाकाम रहीं।
इस पर सिंगापुर के ​​एक फ्लैगशिप मर्चेंट पोत एमवी ईगल टम्पा के चालक दल ने सुबह 6 बजे पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय​ के संयुक्त संचालन केंद्र को सूचना देकर चिकित्सा सहायता मांगी। नौसेना ने तत्काल मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नौसेना ने बेहोश मलेशियाई नागरिक को स्ट्रेचर के जरिये व्यापारिक पोत से सुरक्षित निकालने की कोशिश की लेकिन दो प्रयासों में सफलता नहीं मिली। इसके बाद भारतीय नौसेना ​ने तत्काल आईएनएस शिकारा पर तैनात एक सीकिंग हेलिकॉप्टर भेजा​​​ हेलीकॉप्टर ने मरीज को जहाज से एयर लिफ्ट किया और लगभग 9.50 बजे आईएनएस शिकारा लौट आया। इसके बाद नौसेना ने निजी एम्बुलेंस से 34 वर्षीय मलेशियाई नागरिक को मुंबई के निजी सैफी अस्पताल में स्थानांतरित किया जहां तत्काल इलाज मिलने के बाद उसकी जान बचाई जा सकी।​

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *