लखनऊ, 18 जनवरी (हि.स.)। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर आज सुबह 8 बजे के करीब अमृतसर से जयनगर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद मौके पर पहुँचे रेल अधिकारियों ने किसी के हताहत होने से इनकार किया।
लखनऊ के डीआरएम संजय त्रिपाठी के अनुसार चारबाग रेलवे स्टेशन के चंद कदम दूर ओवरब्रिज के नीचे से गुजरते हुए अमृतसर जयनगर ट्रेन 4674 के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और रेल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि मशीन के माध्यम से डिब्बों को फिर से पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है। जल्द ही ट्रेन को रवाना किया जाएगा। बेपटरी हुई ट्रेन के किसी यात्री को बहुत चोट नहीं आई है, अगर डिब्बे पलट गए होते बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।