श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने जारी किया टोल फ्री नंबर,अब फोन पर भी मिलेगी जानकारी

0

अयोध्या, 16 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की कड़ी में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व बैंकों ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। इन नंबरों पर फोन कर दान करने के लिए पूरी जानकारी ली जा सकती है।
 तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि स्टेट बैंक आफ इंडिया का टोल फ्री नंबर 18001805155 और पंजाब नेशनल बैंक का टोल फ्री नंबर 18001809800 है। इस अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोगों का समर्पण और सहयोग राशि लेगी। इस दौरान 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन होंगे। 2000 रुपए से ज्यादा सहयोग करने वालांे को रसीद दी जाएगी। इस चंदे के माध्यम से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न होगा।
 बताया कि संघ और विहिप कार्यकर्ता की टोलियां बनाकर घर-घर जा रहे हैं और राममंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि की मांग कर रहे हैं। राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने में 5 लाख से ज्यादा गांवों में 12 करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क साधा जाएगा और उनसे चंदा मांगा जाएगा। हर घर से समर्पण जुटाने का अभियान 27 फरवरी तक चलाया जा रहा है। राम नगरी में हर घर तक कार्यकर्ता पहुंचने की तैयारी में हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *