डीजीपी ने कहा- कॉन्ट्रैक्ट किलिंग से जुड़ा है रूपेश सिंह हत्याकांड, जल्द अपराधियों की होगी गिरफ्तारी
पटना, 16 जनवरी(हि.स)।रूपेश की हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलिंग है। पुलिस उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने पत्रकारों से बात करते हुए शनिवार को यह बता कही।
रुपेश की हत्या के चार दिनों बाद डीजीपी चार एडीजी के साथ मामले की समीक्षा करने पटना के एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। समीक्षा के बाद डीजीपी ने कहा कि रूपेश हत्या कांड का काफी तेजी से पुलिसिया जांच चल रही है। जांच की जानकारी मीडिया को नहीं दी जा सकती है, क्योंकि यह मामला काफी संवेदनशील है और अपराधी सचेत हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि मामले में कई अहम जानकारी मिली है।
‘जल्द होगी गिरफ्तारी’
रूपेश हत्याकांड मामले पर बोलते हुए डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि रूपेश हत्याकांड मामले पर कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। और जल्द ही इस पूरे केस का पुलिस उद्भेदन कर देगी। उन्होंने कहा कि हत्याकांड के रहस्योघाटन के लिए अलग-अलग टीम अलग-अलग एविडेंस जुटाने में लगी हुई है। अभी तक इसमें जो बातें सामने आयी है उससे लगता है कि रुपेश की हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलर के द्वारा कराई गई है। पुलिस
कॉन्ट्रैक्ट किलर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
एसके सिंघल बिहार का डीजीपी बनने के बाद पहली पटना एसएसपी के ऑफिस में पहुंचे। शनिवार दोपहर बाद एसएसपी ऑफिस पहुंचे डीजीपी के साथ एडीजी और आइजी भी मौजूद रहे। करीब तीन घंटे तक वह एसएसपी ऑफिस में रहे और पटना में हुई संगीन वारदातों की समीक्षा किए। उन्होंने रूपेश हत्याकांड का भी रिव्यू किए। मीटिंग के बाद निकले डीजीपी ने बताया कि रूपेश हत्याकांड को सुलझाने में कई टीमें लगी हैं। मामला संवेदनशील और मुश्किल केस है। एसआइटी की जांच सही दिशा में चल रही है।
रूपेश हत्याकांड की जांच के हर बिंदु पर जाना हाल
इस दौरान आइजी रेंज संजय सिंह, सिटी एसपी विनय तिवारी, डीएसपी सचिवालय, शास्त्रीनगर थानेदार सहित एसआइटी के अन्य पदाधिकारी और तकनीकी सेल के एक्सपर्ट और डायल 100 प्रभारी मौजूद रहे। वारदात के बाद एसआइटी अब तक कहां तक पहुंची? मामले में कितने लोगों से पूछताछ हुई? जांच कहां तक पहुंची? कितने लोग हिरासत में है? ऐसे कई बिन्दुओं पर जानकारी जुटाई गई।