नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)।भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता का आज सुबह निधन हो गया। पिता के निधन की खबर सुनते ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे क्रुणाल पांड्या प्रतियोगिता के लिए बनाया गया बायो-बबल छोड़ अपने घर लौट गए हैं। वह अब प्रतियोगिता में अब बड़ौदा के लिए नहीं खेलेंगे।
वहीं, हार्दिक फिलहाल घर पर ही हैं।वह मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अपना प्रशिक्षण शुरू किया है। बता दें हार्दिक को टेस्ट टीम से रेस्ट दिया गया था जिसके बाद वह भारत वापस आ गए थे।