मायावती के जन्मदिन पर इस साल नहीं होगा कोई समारोह

0

कार्यकर्ताओं से अपील, ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में सादगी से मनाएं जन्मदिन स्वलिखित पुस्तक ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेन्ट का सफरनामा’ का 16वां संस्करण होगा जारी



लखनऊ, 14 जनवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन इस बार कोरोना महामारी के चलते सादगी से मनाया जाएगा। मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों से गरीबों की मदद करते हुए इस दिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने की अपील की है।
बसपा सुप्रीमो ने गुरुवार को अपने ट्वीट में कहा कि विदित है कि कल 15 जनवरी सन् 2021 को मेरा 65वां जन्मदिन है जिसे पार्टी के लोग कोरोना महामारी के चलते व इसके नियमों का पालन करते हुए पूरी सादगी से तथा इससे पीड़ित अति-गरीबों व असहायों आदि की अपने सामर्थ के अनुसार मदद करके ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनायें तो बेहतर।
उन्होंने कहा कि कल मेरे जन्मदिन पर स्वलिखित पुस्तक मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेन्ट का सफरनामा, भाग-16 व इसका अंग्रेजी संस्करण ए ट्रैवलाग ऑफ माई स्ट्रगल रिडेन लाइफ ऐंड बीएसपी मूवमेंट’ का 16वां संस्करण जारी होगा, जिसे पढ़कर आत्म-सम्मान व स्वाभिमानी मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।
इस साल जन्मदिन पर मायावती के लखनऊ आने की सम्भावना नहीं है। बताया जा रहा है कि पार्टी कार्यालय में उनके लखनऊ आने के कार्यक्रम के बारे में सूचना नहीं दी गई है। इस वजह से वह अपने जन्मदिन पर दिल्ली में रहेंगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *