तेलंगाना : मुख्यमंत्री ने बर्ड फ्लू से किया सतर्क, की समीक्षा
हैदराबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा है कि देशभर के विभिन्न राज्यों में बर्ड फ्लू बीमारी फैल रही है। इसके मद्देनजर राज्य की जनता और स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहना अनिवार्य है ।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सतर्क रहने के आदेश देते हुए कहा है कि पलायन पक्षियों के कारण ही बर्ड फ्लू फैल रहा है फिलहाल राज्य में बर्ड फ्लू का कोई खतरा नहीं है ।
उन्होंने मुख्य सचिव सोमेश कुमार को राज्य में बर्ड फ्लू के दस्तक देने और उस पर रोक के लिए सभी तरह की एहतियात बरतने की सलाह देते हुए समीक्षा बैठक की जिसमें मंत्रियों उच्चाधिकारियों पशुपालन विभाग और विशेषज्ञों उपस्थित थे।