सोशल मीडिया पर वायरल हुई रिया चक्रवर्ती की तस्वीर, पार्टी एंजॉय करती आईं नजर

0

फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती बीते दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुईं थी। वहीं सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद रिया को एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद रिया अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत और आगे बढ़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इन सब के बीच रिया चक्रवर्ती की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह एक पार्टी में अपने दोस्त और एमटीवी के शो  ‘रोडीज’ के  जज राजीव लक्ष्मण के साथ इंजॉय करती नजर आ रही हैं। यह तस्वीर रिया की दोस्त व वीजे अनुषा दांडेकर के बर्थडे पार्टी की है। इस तस्वीर को राजीव लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने रिया के साथ दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-‘माई गर्ल!’
सोशल मीडिया पर राजीव लक्ष्मण के साथ रिया चक्रवर्ती की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि कुछ समय बाद राजीव लक्ष्मण ने रिया के साथ शेयर की हुई तस्वीर को डिलीट भी कर दिया और इसके बाद एक नया पोस्ट शेयर किया, जिसमें राजीव ने लिखा-”मुझे लगता है कि मेरी गैर-जिम्मेदाराना पोस्ट की वजह से एक अलग ही मुसीबत खड़ी हो गई है। रिया मेरी पुरानी दोस्त है। और मैं दोबारा उससे मिलकर काफी खुश हुआ। मैं बस यही चाहता हूं कि वह ठीक रहे।’
रिया चक्रवर्ती इन दिनों अपनी जिंदगी की फिर से एक नई शुरुआत करने की कोशिश में लगी है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में वापसी करेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *