बिहार विधान परिषद की 2 सीटों के लिए 28 जनवरी को होगा उपचुनाव

0

पटना, 6 जनवरी (हि स)। बिहार, यूपी और आंध्र प्रदेश की 15 विधान परिषद सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तिथि की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है। इन सीटों पर आगामी 28 जनवरी को चुनाव कराए जाएंगे।15 सीटों पर उप चुनाव होने हैं, उनमें 12 सीट यूपी,  2 सीट बिहार और 1 सीट आंध्र प्रदेश की है। जिसके लिए आगामी 11 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बिहार के संदर्भ में बताया जाता है कि सुशील कुमार मोदी के राज्य सभा जाने के कारण विधान परिषद में उनकी जगह खाली हो गई थी। इसी तरह  विनोद नारायण झा विधानसभा चुनाव में बेनीपट्टी सीट से विधायक चुन लिए गए हैं। इसलिए बिहार में दो सीटें खाली हो गई हैं। बिहार की दो सीटों में एक सीट पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को मौका दिया जा सकता है। सहनी फिलहाल नीतीश सरकार में मंत्री हैं और भाजपा के साथ हुए समझौते में उनकी पार्टी को एमएलसी सीट देने पर सहमति बनी थी। हलांकि सहनी सिमरी बख्तीयारपुर से विधानसभा चुनाव हार गए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *