मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतरे, यातायात दूसरे दिन भी बाधित

0

 रेलवे इंजीनियरों ने मंगलवार देर शाम तक रेल मार्ग बहाल होने की उम्मीद जताई



जगदलपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के डिलमिली स्टेशन के पास सोमवार को पटरी से 24 डिब्बे उतरने से दूसरे दिन भी यातायात बाधित है। बाधित रेल मार्ग को बहाल करने का कार्य जारी है। रेलवे इंजीनियरों ने मंगलवार देर शाम तक रेल मार्ग बहाल होने की उम्मीद जताई है।
लौह अयस्क से भरी हुई मालगाड़ी दंतेवाड़ा के किरंदुल से विशाखापट्नम के लिए निकली थी। सोमवार की शाम 06 बजे मालगाड़ी का ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी लूपलाइन को क्रॉस करते हुए खेत में जा घुसी, जिसमें मालगाड़ी के 24 डिब्बे व 3 इंजन पटरी से उतर गए। हादसे  में लोको पायलट को मामूली चोटें आई है।
वाल्टेयर रेल मंडल के जनसपंर्क अधिकारी जयराम विरलंगी ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर किरन्दुल से राहत ट्रेन सहित वाल्टेयर से अधिकारियों का दल पहुंचा है और बाधित रेल मार्ग को बहाल करने का कार्य जारी है। जिस इलाके में यह दुर्घटना हुई है, वह नक्सली इलाका माना जाता है इसलिए कुछ जवान भी भेजे गए हैं।मंगलवार को रेल मार्ग आवागमन के लिए बहाल कर दिया जायेगा।
 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *