मुख्यमंत्री ने लाईन में खडे होकर लिया स्वास्थ्य साथी कार्ड

0

कोलकाता, 05 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत दिया जाने वाला   स्वास्थ्य साथी  कार्ड आम लोगों के साथ लाइन में खड़े हो कर लिया। मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे हरिश मुखर्जी स्ट्रीट स्थित जय हिंद भवन में मुख्यमंत्री पहुंची थीं।
यहां पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा, मुख्य सचिव अलापन बनर्जी, नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम सहित कई अन्य नेता तथा अधिकारी मौजूद थे। क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा मिलने वाली स्वास्थ्य साथी कार्ड वितरण करने के लिए कैंप लगाया गया था। 13 नंबर वार्ड में लगे इस कैंप में साधारण लोगों के साथ मुख्यमंत्री भी लाइन में खड़ी हुई और अपना कार्ड लिया। मुख्यमंत्री के आगे तीन लोग खड़े थे। उन सभी के कार्ड लेने के बाद ही ममता ने अपना कार्ड लिया। कार्ड लेने से पहले कई प्रक्रियाओं से गुजरना होता है जैसे तस्वीरें लेना, थंब इंप्रेशन आदि प्रक्रिया को भी मुख्यमंत्री ने पूरा किया।
उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए लोगों को पैसे लेकर जाने की जरूरत नहीं है। केवल स्मार्ट कार्ड लेकर जाने से ही इलाज मिलेगा। सरकारी सूची के मुताबिक राज्य में 7.5 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य साथी कार्ड के अंतर्गत लाया गया है। उन्होंने बताया कि कार्ड प्राप्त करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं। ऑनलाइन फॉर्म भरने से ही सब कुछ मिल जाएगा। इसमें नाम पता डालना होगा। इसके अलावा मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके उस कार्ड को पाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने केंद्र की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को बंगाल में लागू नहीं किया है जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना होती रही है। इस पर मुख्यमंत्री कहती हैं कि उन्होंने राज्य के लोगों के लिए स्वास्थ्य साथी योजना पहले से ही लागू की है। अब इसी के कार्ड वितरण की प्रक्रिया पूरे राज्य में चल रही है। इसके लिए कैंप लगाए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *