ऑपरेशन माफिया: सपा नेता की चार मंजिला मार्केट को पीडीए ने जमींदोज किया

0

प्रयागराज, 05 जनवरी (हि.स.)। योगी सरकार की ऑपरेशन माफिया अभियान के तहत मंगलवार को झूंसी के न्याय नगर स्थित माफिया गणेश यादव की चार मंजिला मार्केट को पीडीए एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने जमींदोज कर दिया। इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल प्रभारी संत शुक्ला ने बताया कि झूंसी थाना क्षेत्र के न्याय नगर में माफिया गणेश यादव ने अवैध तरीके से चार मंजिला मार्केट बनवा लिया था। इससे पूर्व गणेश यादव के आलीशान मकान को ध्वस्त कराया गया था, इसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में हत्या समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। माफिया ने सपा सरकार में दबंगई के बल पर निर्माण कराया और नक्शा नहीं पास कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार धवल जायसवाल ने बताया कि माफिया गणेश यादव की चार मंजिला मार्केट को पीडीए एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर कई थाने की पुलिस एवं पीएसी तैनात की गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *