दोनों कीमती धातुओं में तेजी

0

सोना 877 और चांदी 2,012 रुपये उछले



नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन दोनों कीमती धातुओं (सोना-चांदी) में आज तेजी दर्ज की गयी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 877 रुपये की तेजी के साथ 50, 619 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 49,742 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 2,012 रुपये बढ़कर 69,454 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह भाव 67,442 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,935 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी लाभ के साथ 27.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *