वर्ष 2020 में मारुति रही टॉप कार सेलर, 10 में से सात वाहन मारुति सुजुकी के रहे

0

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (हि.स.)। आर्थिक मोर्चे पर वर्ष 2020 कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से काफी खराब बीता। इस संकट के दौर वाले साल में भी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड देश की टॉप सेलर कार कंपनी रही है। सालाना बिक्री के मामले में 10 में से 7 वाहन मारुति सुजुकी के रहे हैं। इस चार्ट पर नजर डाली जाए तो स्विफ्ट घरेलू कार बिक्री के मामले में इस बार टॉप पर रही है। दसवें नंबर पर भी मारुति की ही मारुति विटारा ब्रेज़्ज़ा का दबदबा रहा।

मारुति स्विफ्ट इस साल बिक्री के मामले में नंबर एक पर रही। साल 2020 में मारुति स्विफ्ट के सबसे ज्यादा मॉडल बिके हैं। इस साल मारुति स्विफ्ट की 1,42,634 इकाई की बिक्री हुई है। मारुति स्विफ्ट का पहला मॉडल साल 2005 में आय़ा था तब से लेकर अब तक भारतीय बाजार में इसकी लोकप्रियता जारी है।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी मारुति की बेलेनो रही। इस साल मारुति बलेनो प्रीमियम हैचबैक के 1,35,956 इकाई की बिक्री हुई है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति ऑल्टो: एंट्री-लेवल हैचबैक रही। इस साल मारुति ऑल्टो की 1,35,936 इकाई की बिक्री हुई है। चौथे नंबर पर कब्जा मारा है मारुति वैगनआर ने। साल 1999 में आई मारुति वैगनआर अब भी भारतीय बाजार में लोकप्रिय है। कंपनी ने मारुति वैगनआर के कई मॉडल्स को लॉन्च किया है। साल 2020 में मारुति वैगनआर के 1,30,614 इकाई की बिक्री हुई है। मारुति डिजायर को इस लिस्ट में पांचवा स्थान मिला है। मारुति डिजायर सेडान की इस साल 1,11,101 इकाई की बिक्री हुई है।

छठे नंबर पर किआ सेल्टोस एसयूवी रही है। इस साल 91,324 इकाई की सेल हुई है। सांतवें नंबर पर फिर से मारुति की इको रही। मारुति इको के 88,265 इकाई की बिक्री साल 2020 में हुई ।

हुंडई मोटर क्रेटा को इस लिस्ट में आंठवा स्थान मिला है। इस साल 86,397 इकाई की सेल हुई है। इस लिस्ट में नौवे स्थान पर हुंडई ग्रैंड आई 10 रही है। कंपनी ने इस साल हुंडई ग्रैंड आई 10 की 81,667 इकाई की सेल की है। टॉप 10 की इस लिस्ट में आखिरी स्थान मिला है मारुति विटारा ब्रेज़्ज़ा को। इस साल मारुति विटारा ब्रेज़्ज़ा की 71,415 इकाई की सेल हुई है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *