शमी दर्द में थे, स्कैन के लिए गए हैं अस्पताल: विराट कोहली

0

एडिलेड, 19 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पहले टेस्ट के तीसरे दिन चोटिल हो गए, जिसके चलते अब दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते वक्त ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की एक बांउनसर गेंद शमी की कलाई पर लगी, जिसके बाद उन्हे रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बहार जाना पडा।
बता दें कि, भारत की दूसरी पारी नौ विकेट पर 36 रन बनाकर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रन चाहिए थे और उन्होंने कुल 02 विकेट खोकर 08 विकेट से यह मैच जीत लिया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली को जब शमी की चोट के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि वे काफी दर्द में थे और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
कोहली ने मैच के बाद कहा, “शमी के बारे में कोई खबर नहीं है, वह अभी स्कैन के लिए जा रहे हैं। वे बहुत दर्द में थे, उनका हाथ भी नहीं उठ रहा था। हम शायद शाम को जान पाएंगे कि क्या हुआ है।”
चार मैच की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढत बना ली है। दोनों टीमें अब 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भिडेंगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *