फिलीपींस में महसूस किए गए भूकंप के झटके
मनीला, 16 दिसम्बर (हि.स.)। फिलीपींस के मिंडानाओ में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके तड़के 4 बजकर 52 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर पर था। भूकंप 5.19 डिग्री अक्षांस और 125.27 देशांतर पर था। हालांकि भूकंप के कारण किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।