देश के टॉप थानों की सूची से दिल्ली पुलिस का नाम नदारद
नई दिल्ली, 03 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने हाल ही में देश के सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों की सूची जारी की है। दिलचस्प बात यह है कि स्मार्ट टॉप कॉप कही जाने वाली दिल्ली पुलिस का नाम इस फेहरिस्त में शामिल नहीं है। यह सूची संपत्ति के विवाद, महिलाओं के खिलाफ अपराध और समाज के कमजोर वर्गों जैसे मामलों से निपटने के लिए पुलिस थानों द्वारा उठाए गए कदम के आधार पर रैंकिंग की गई है। इस रैकिंग में मणिपुर के थौबेल जिले के नौंगपोकसेकमई ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस रैकिंग में तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश और गोवा समेत अन्य राज्यों से 10 पुलिस थानों को शामिल किया गया है। सरकार हर वर्ष देशभर में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों का चयन करती है, ताकि पुलिस थानों के अधिक प्रभावी कामकाज को प्रोत्साहित किया जा सके और उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा लाई जा सके।