पीएफआई के जेनरल सेक्रेटरी के घर ईडी का छापा

0

दरभंगा, 03 दिसम्बर (हि.स.)। देशभर में सीएए-एनआरसी के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान फंडिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर में पीपुल फ्रंट ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी मो. सनाउल्लाह के घर पर छापेमारी की है।फंडिंग को लेकर उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ हो रही है।

छापेमारी में जांच एजेंसी के हाथ क्या-क्या लगा अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जाता है कि सनाउल्लाह शंकरपुर में नहीं हैं। वे कोलकाता गए हैं। इसकी जानकारी होने पर उन्हें कोलकाता के पार्क सर्कस में स्थित पीएफआई कार्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार पूर्णिया के राजा बारी में स्थित पीएफआई के कार्यालय पर भी ईडी की पूछताछ चल रही है। बतातेे चलें कि यह छापेमारी देश के कई शहरों में एक साथ चल रही है। पिछले दिनों केंद्र के सीएए-एनआरसी के खिलाफ पूरे देश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था। जिस विरोध प्रदर्शन को बल प्रदान करने हेतु कई माध्यमों से फंड मिलने की बात सामने आई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *