भारत​-वियतनाम में ​हुआ ​हाइड्रोग्राफी पर समझौ​ता

0

दोनों देशों के बीच हाइड्रोग्राफिक डेटा साझा करने में ​आसानी होगी ​ ​नेविगेशनल चार्ट ​बनाने ​में ​एक-दूसरे की मदद ​करेंगे​​ भारत​-वियतनाम​​​



नई दिल्ली, 27 नवम्बर (हि.स.)।​ ​रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वियतनाम के समाजवादी गणराज्य के रक्षा मंत्री ​​एच.ई. जनरल न्गो ज़ुआन लिच ने ​शुक्रवार को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ​​द्विपक्षीय वार्ता की।​दोनों मंत्रियों ने भारत-वियतनाम ​के बीच ​रक्षा सहयोग ​को मजबूत​ बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी ​​प्रमुख स्तंभ है।​ ​रक्षा मंत्रियों ने संतोष व्यक्त किया कि ​कोविड​-19 स्थिति के बावजूद दोनों सशस्त्र बलों के बीच रक्षा आदान-प्रदान ने सकारात्मक गति बनाए रखी है​​।   
 
द्विपक्षीय वार्ता ​के दौरान दोनों मंत्रियों ने रक्षा उद्योग की क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण और संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सहयोग पर चर्चा की।​ इसके अलावा ​विभिन्न परियोजनाओं और द्विपक्षीय रक्षा कार्यों के ​बारे में भी चर्चा ​हुई​ ​गहरे द्विपक्षीय सहयोग की दिशा में एक और कदम​ बढ़ाते हुए दोनों मंत्रियों की उपस्थिति में भारत के राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय और वियतनाम हाइड्रोग्राफिक कार्यालय के बीच हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक कार्यान्वयन व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए​ गए​​ इस समझौते से दोनों देशों के बीच हाइड्रोग्राफिक डेटा साझा करने में ​आसानी होगी और ​​दोनों ​देश ​​नेविगेशनल चार्ट के उत्पादन में ​एक-दूसरे को ​सहायता ​करेंगे​।  ​​
 
रक्षा मंत्री ​राजनाथ सिंह ​ने रक्षा उद्योगों सहित​ सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के ​’आत्म निर्भर भारत​’​ के दृष्टिकोण को​​ रेखांकित किया।​ ​उन्होंने ​कहा ​कि मजबूत और आत्मनिर्भर भारत ​अपने ​वियतनाम जैसे मैत्रीपूर्ण साझेदार देशों की क्षमता निर्माण में ​भी ​सकारात्मक योगदान देगा।उन्होंने निकट भविष्य में एक संस्थागत ढांचा समझौ​ता करके वियतनाम ​से भारत के साथ नजदीकी रक्षा उद्योग​ में सहयोग का आग्रह किया।​ रक्षा मंत्री ने ​कोविड​-19 महामारी की स्थिति के बावजूद आसियान​ देशों के बीच रक्षा संबंधी कार्यक्रम​ ​​में वियतनाम ​के अभिनव और सफल नेतृत्व​​ की ​​सराहना की। 
 
वियतनाम​ के रक्षा मंत्री एच.ई. जनरल न्गो ज़ुआन लिच ने विशेष रूप से मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में वियतनामी रक्षा बलों की क्षमता निर्माण में भारतीय सशस्त्र बलों ​की सहायता के लिए रक्षा मंत्री ​राजनाथ सिंह ​को धन्यवाद दिया। रक्षा मंत्री ने भारतीय रक्षा संस्थानों में वियतनाम ​की तीनों ​सेनाओं के लिए प्रशिक्षण ​का दाय​रा और स्तर बढ़ाने ​की इच्छा ​जताई ​​वियतनामी रक्षा मंत्री ने वर्चुअल मोड के माध्यम से वियतनाम ​की ओर से 10 दिसम्बर को आयोजित की जा रही एडीएमएम प्लस बैठक के लिए रक्षा मंत्री ​राजनाथ सिंह ​को आमंत्रित किया।  
 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *