पाक मीडिया ने भी माना, ओआईसी के एजेंडे में नहीं शामिल किया गया कश्मीर मुद्दा

0

खबरें पाकिस्तानी अखबारों से… 



नई दिल्ली, 27 नवम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान से प्रकाशित होने वाले अधिकांश समाचार पत्रों ने आज पाकिस्तान सरकार के जरिए लाए गए उस ऑर्डिनेंस की खबर को प्रमुखता दी है जिसमें बलात्कारियों को नामर्द (नपुंसक) बनाने की सजा देने की बात कही गई है। खबर में यह भी कहा गया है कि आरोपी को सजा का चयन करने का अधिकार दिया गया है कि वह नामर्द बने या 25 साल की कैद काटे। इसके अलावा अखबारों ने आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान वहां पाए गए 6 खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर को भी महत्व दिया है। साथ ही ऑर्गेनाइजेशन आफ इस्लामिक कंट्रीज (ओआईसी ) के नाईजीरिया में आयोजित होने वाले विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में कश्मीर मुद्दे को पाकिस्तान के जरिए उठाए जाने की खबर के साथ ही यह खबर भी प्रकाशित की गई है कि ओआईसी के एजेंडे में कश्मीर मुद्दे को शामिल नहीं किया गया। इसके अलावा भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में नवाज शरीफ और उनके भाइयों समेत कई लोगों पर शिकंजा कसने की खबर भी प्रमुखता से छापी गई है। रोजनामा औसाफ, नवाएवक्त, जिन्नाह और पाकिस्तान समेत पाकिस्तान के सभी अखबारों ने इन सभी खबरों को अपने पहले पन्ने पर जगाह दी है।

रोजनामा जिन्नाह ने यह खबर प्रकाशित की है कि ओआईसी के सम्मेलन में कश्मीर मुद्दे को एजेंडे में शामिल नहीं किया गया है बल्कि फलस्तीन को एजेंडे में शामिल किया गया है। इसके अलावा एजेंडे में आतंकवाद जैसे मामलों पर भी चर्चा की जानी है। अखबार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की लाहौर यात्रा, पंजाब प्रांत में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, कराची में 1117 अरब की लागत से शुरू कराए गए विकास कार्यों की खबर भी दी है।
रोजनामा नवाएवक्त ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के लीडर बिलावल भुट्टो के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और स्वंय को एकांतवास में रखने की खबर के साथ ही यह खबर भी दी है कि वह जुमा के दिन अपनी बहन की मंगनी में शामिल नहीं होंगे। इसके साथी ही न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम 6 सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की खबर देते हुए कहा गया है कि न्यूजीलैंड सरकार की तरफ से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वापस भेजने की वार्निंग भी दी गई है।

रोजनामा पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री इमरान खान का यह बयान,  हाउसिंग स्कीम के तहत लोन लेने वालों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाए और इसके अलावा अखबार ने तुर्की के राष्ट्रपति तैयब रजब एर्दोगान का यह बयान भी प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अप्रैल तक तुर्की भी कोरोना वायरस का टीका बाजार में लाएगा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *