हिन्द महासागर के तीन देशों के एनएसए की बैठक में भाग लेने डोभाल जायेंगे श्रीलंका

0

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (हि.स.)। भारत, श्रीलंका और मालदीव के बीच त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की चौथी वार्ता में भाग लेने के लिए एनएसए अजीत डोभाल 2 दिनों (27-28 नवम्बर) की श्रीलंका यात्रा पर जाएंगे।

एनएसए अजीत डोभाल श्रीलंका के रक्षा सचिव मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) कमल गुणारत्ने के आमंत्रण पर वहां जाएंगे। इस बैठक में श्रीलंका के रक्षा सचिव और भारत के एनएसए के अलावा मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी भाग लेंगी। इससे पहले 2011 में मालदीव, 2013 में श्रीलंका और 2014 में भारत में यह बैठक आयोजित की गई थी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार एनएसएस स्तर की त्रिपक्षीय बैठक हिंद महासागर के देशों के बीच सहयोग का प्रभावी मंच प्रदान करती हैं। पिछली बैठक में मॉरीशस और सेशेल्स ने अतिथि देश के तौर पर भाग लिया था। यह बैठक समुद्री सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग के मुद्दे पर चर्चा का अवसर प्रदान करेगी। इस त्रिपक्षीय बैठक के इतर एनएसए उच्च स्तरीय द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *