श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद
श्रीनगर, 26 नवम्बर (हि.स.)। शहर के बाहरी इलाके परिमपोरा में एक त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) पर गुरुवार की दोपहर बाद आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों द्वारा पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है।
परिमपोरा क्षेत्र के खुसीपोरा इलाके में दोपहर बाद क्यूआरटी के जवानों पर एक कार में सवार आतंकियों ने जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमले के तुरंत बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। इस हमले में दो जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान दोनों जवानों ने दम तोड़ दिया। हमलावर आतंकियों की संख्या तीन बताई जा रही है। दो के पास हथियार थे, जबकि तीसरा कार चला रहा था।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया है, तीनों आतंकियों में से दो के पाकिस्तानी होने का संदेह है। जबकि तीसरा स्थानीय है। उन्होंने कहा कि जैश आतंकी संगठन यहां सक्रिय हैं और शाम तक हम हमलावर संगठन की पहचान भी कर लेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकी एक कार में भागने में सफल रहे और वे हथियारबंद थे। उनकी तलाश की जा रही है।