गुजरात: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच तलोद में आज से चार दिन रहेगी बंदी

0

हिम्मतनगर में भी आज से 10 दिसम्बर तक शाम 4 बजे बंद होगा बाजार



हिम्मतनगर/अहमदाबाद, 26 नवम्बर (हि.स.)। गुजरात के कई इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ने से स्थिति चिन्ताजनक होती जा रही है। राज्य के साबरकांठा जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने स्वेच्छा से कर्फ्यू लगा दिया है। आज तलोद तहसील में आज से चार दिन के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया। इसके साथ ही उत्तर गुजरात के प्रांतिज, इडर और हिम्मतनगर में व्यापारियों ने गुरुवार से 15 दिन के लिए शाम 4 बजे के बाद बाजार बंद रखने का निर्णय किया है। आज नगरपालिका में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया है।

दरअसल, साबरकांठा जिले के तलोद क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दो दिन पहले एक व्यापारी कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद गुरुवार को नगरपालिका ने बैठक की गई। जिसमें सभी संघों और व्यापारियों ने आज से चार दिन तक तलोद नगर में बंदी रखने का निर्णय लिया गया।
बुधवार को हिम्मतनगर नगरपालिका में विधायक राजेंद्र सिंह चावड़ा, पालिका अध्यक्ष अनिरुद्ध भाई सोरठिया की उपस्थिति में विभिन्न संघों के नेताओं ने संक्रमण को रोकने के लिए मंथन किया। सभी ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर गुरुवार 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक शाम 4 बजे के बाद बाजार बंद करने का फैसला किया।
इसी बीच गुजरात में कोरोना के रोजाना 1500 से अधिक मामले आ रहे हैं। अहमदाबाद में भी रोज 330 से अधिक कोरोना के मामले आ रहे हैं। कोरोना से हर दिन औसतन 500 लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *