शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के करीबी अमित चांदोले गिरफ्तार

0

विहंग सरनाईक को ईडी का समन



मुंबई, 26 नवम्बर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के करीबी अमित चांदोले को 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने इसी मामले में पूछताछ के लिए प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही प्रताप सरनाईक को कोरोना पृथकवास की अवधि पूरी होने के बाद ईडी दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा गया है।
जानकारी के अनुसार मुंबई में निजी सुरक्षाकर्मियों के ठेके में 175 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले की जांच ईडी कर रहा है। एमएमआरडीए में निजी सुरक्षाकर्मी आपूर्ति करवाए जाने का ठेका टॉप्स ग्रुप को दिया गया था। टॉप्स ग्रुप के दो अधिकारियों ने इस ठेके में भ्रष्टाचार की शिकायत अक्टूबर में येलोगेट पुलिस स्टेशन में की थी, लेकिन शिकायत पर कार्रवाई न होने के बाद शिकायतकर्ता ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में आवेदन दिया था। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मामले की जांच का आदेश मुंबई क्राईम ब्रांच पुलिस को दिया था। मुंबई क्राईम ब्रांच पुलिस ने इस मामले में टाॅप्स ग्रुप के संचालक राहुल नंदा के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने राहुल नंदा और अमित चांदोले को भागीदार भी बताया था।
बताया जा रहा है कि इसी वजह से मंगलवार को ईडी ने शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक, उनके दोनों बेटों तथा अमित चांदोले के घर एवं कार्यालय पर छापा मारा था। ईडी को छापे के दरम्यान विहंग सरनाईक, अमित चांदोले और राहुल नंदा से संबंधित कागजात मिले हैं। इसके बाद ईडी ने इस मामले में अमित चांदोले व विहंग सरनाईक से ईडी ने अलग-अलग पूछताछ की थी। हालांकि बुधवार को विहंग व प्रताप सरनाईक ईडी की पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए थे। प्रताप सरनाईक ने ईडी को खुद पृथकवास में होने और बहू की बीमारी का कारण बताते हुए बेटे विहंग की पूछताछ टालने की विनती ईडी से की थी। लेकिन ईडी ने बुधवार शाम अमित चांदोले से पूछताछ शुरू किया था और लगातार 12 घंटे पूछताछ करने के बाद अमित को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने इसी मामले में पूछताछ के लिए विहंग को फिर से नोटिस जारी किया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *