सीबीडीटी ने 41.25 लाख करदाताओं को किया 1,36,962 करोड़ रुपये रिफंड

0

नई दिल्‍ली, 25 नवम्‍बर (हि.स.)। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से 24 नवम्‍बर, 2020 तक 41.25 लाख करदाताओं को 136962 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है। आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी।

आयकर विभाग ने जारी एक बयान में बताया कि एक अप्रैल से 24 नवम्‍बर तक 1,36,962 करोड़ रुपये की राशि 41.25 लाख से अधिक करदाताओं को रिफंड में दी गई है। इसके साथ ही 36,028 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड 39,28,067 मामलों में रिफंड किए गए हैं। इसके अलावा कंपनी कर मामले में रिफंड 1,00,934 करोड़ रुपये था, जो 1,96,880 मामलों में दिया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *