पीएम के साथ वर्चुअल बैठक में ममता ने उठाया बकाया जीएसटी का मुद्दा

0

कोलकाता, 24 नवंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को  पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना को लेकर हुई वर्चुअल बैठक में बकाये जीएसटी की राशि का भुगतान करने की मांग की। बता दें कि मंगलवार को पीएम ने पश्चिम बंगाल   सहित आठ राज्यों के सीएम के साथ कोरोना की परिस्थिति और वैक्सीन के वितरण को लेकर बैठक की।
इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने  बकाया जीएसटी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कि राज्य का बकाया 53 हजार करोड़ रुपये उसे दिये जाये। इसके अलावा जीएसटी कंपेन्सेशन के 4,135 करोड़ रुपये भी उसे अब तक नहीं मिले हैं। एफआरबीएम में बढ़ायी गयी छूट पर लगी शर्तों को मुख्यमंत्री ने वापस लेने का आग्रह किया। बता दें कि जीएसटी की दर को लेकर सीएम इसके पहले पीएम तथा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को  पत्र लिखा था।
साथ ही पश्चिम बंगाल में कोरोना की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में महामारी कोरोना  का संक्रमण निरंतर नियंत्रित हो रहा है। बंगाल में रिकवरी रेट बढ़कर 93 फीसदी पर पहुंच गया है। हाल में दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा के बावजूद बंगाल में संक्रमण में इजाफा नहीं हुआ है, वरन पॉजिटिव मामले में लगातार गिरावट आ रही है और पहले की तुलना में लोग ज्यादा स्वस्थ हो रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि टेस्टिंग लैब बढ़ाए गए हैं। प्रतिदिन टेस्ट की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। राज्यभर में अब तक कुल 5565331 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। इनमें से 8.36 फ़ीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार सीएम ने कहा कि राज्य सरकार कोविड की चिकित्सा निःशुल्क कर रही हैं। कोरोना मरीजों के लिए सेफ होम बनाए गए हैं। उनका भी खर्चा राज्य सरकार ही वहन कर रही है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *