एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ मिश्रा बने एनडीएमसी के सचिव

0

नई दिल्ली, 23 नवम्बर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिज़ोरम-केंद्र शासित (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ बृजमोहन मिश्रा को दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) का नया सचिव नियुक्त किया गया है। मिश्रा ने सोमवार को अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।

नए सचिव डॉ मिश्रा को अमित सिंगला के स्थान पर नियुक्ति किया गया है। सिंगला को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इससे पूर्व, एनडीएमसी के नवनियुक्त सचिव डॉ मिश्रा दिल्ली के अतिरिक्त अन्य केंद्रशासित राज्य अरुणाचल प्रदेश, अडंमान और निकोबार द्वीप सहित कई नगर निकायों में काम कर चुके हैं। मिश्रा पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के उपायुक्त (राजस्व) के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

मिश्रा ने वाराणसी जिले से उदय प्रताप कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की है। उसके बाद उन्होंने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस भी किया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *