दिल्ली में बेडों की संख्या बढ़ाकर 17,592 कर दी गई है : सत्येंद्र जैन

0

नई दिल्ली, 22 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाकर 17,592 कर दी गई है। लगभग 7700 बेड अभी खाली हैं, 9500 भरे हुए हैं।

जैन ने रविवार को जारी बयान में कहा कि पिछले 3-4 दिन में 400 आईसीयू बेड बढ़ाए गए हैं, आगे और आईसीयू बेड बढ़ाने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। 24 घंटे में फिर डराने वाले आंकड़े आए हैं। 111 कोरोना पीड़ितों ने जान गंवाई है जबकि 5879 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5 लाख 23 हजार 117 हो गई है। दिल्ली में कुल एक्टिव केस 39,741 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *