बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी पुत्र का अपहरण, फिरौती में मांगा एक करोड़

0

बेगूसराय, 22 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में रविवार की सुबह घर से क्रिकेट खेलने निकले एक स्वर्ण व्यवसायी पुत्र का नकाबपोश अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। बगैर नंबर की गाड़ी से आए नकाबपोश अपहरणकर्ताओं ने दो व्यवसायी पुत्र का अपहरण कर लिया। जिसमें मारपीट कर एक को छोड़ दिया, जबकि दूसरे को लेकर फरार हो गए हैं। मोबाइल से परिजनों से फिरौती की रकम एक करोड़ मांगी गई है। घटना के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने बाजार बंद करवा दिया है। घटना गढ़हरा ओपी क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि स्वर्ण व्यवसायी मुकेश ठाकुर का पुत्र मोहित कुमार तथा राजा राम ठाकुर का पुत्र रौशन कुमार रविवार की सुबह गढ़हरा रेलवे कॉलोनी स्थित मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था। इसी बीच गढ़हरा रेलवे केंद्रीय विद्यालय के सामने एक बगैर नंबर के चार चक्का वाहन पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने दोनों को खींचकर गाड़ी में बैठा लिया और सिमरिया की ओर निकल गए। सिमरिया रेलवे केबिन के पास पहुंचकर बदमाशों ने रौशन कुमार के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीनकर गाड़ी से उतार दिया। जबकि मोहित को लेकर सिमरिया की ओर फरार हो गए।
परिजन कुछ अधिक बताने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन छीने गए मोबाइल से अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। आक्रोशित बारो बाजार के व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर विरोध जताना शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस अपहर्ताओं की खोज में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बदमाशों ने मोहित के दादा मुरली ठाकुर के दुकान पर गोलीबारी की थी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *