गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के उठाए गए महत्वपूर्ण कदम

0

नई दिल्ली, 19 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए तमाम महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके तहत टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाने के साथ ही अस्पतालों के निरीक्षण, बेड की संख्या बढ़ाने और डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों की तैनाती की गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को एक के बाद एक, कई ट्वीट कर बताया कि मंत्रालय के दिशा निर्देशों के तहत दिल्ली के चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए छतरपुर में कोविड-19 देखभाल केंद्र में आक्सीजन सुविधा युक्त और 500 बेड सप्ताह के आखिर तक तैयार हो जाएंगे। इसके साथ ही सीएपीएफ से 75 डॉक्टरों और 251 पैरा मेडिकल स्टॉफ की तैनाती की जा रही है। छतरपुर और शकूर बस्ती कोविड-19 देखभाल केंद्र में तैनात 50 डॉक्टर और 175 पैरा मेडिकल स्टॉफ तैनात कर दिये गए हैं।
 प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्री के निर्देश के बाद दिल्ली में पिछले 3 दिनों में लगभग 3652 आईसीयू बिस्तरों की वर्तमान क्षमता को और अधिक बढ़ाते हुए 150 और नए बेड लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर 800 बिस्तरों वाली ट्रेन के डिब्बे तैयार हो गए हैं।  सीएपीएफ के डॉक्टर और पैरामेडिक्स, इन कोचों में नियुक्त किये गए हैं। बेड और परीक्षण क्षमता का आंकलन करने और अतिरिक्त आईसीयू बेड की पहचान करने के लिए दिल्ली में 100 से अधिक निजी अस्पतालों का दौरा करने के लिए गठित गृह मंत्रालय की 10 बहु-विषयक टीमें काम कर रहीं है और अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को दे रही हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि मंत्रालय ने हरियाणा और यूपी सरकार को दिल्ली की तर्ज पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से सटे जिलों में प्राइवेट अस्पतालों का सर्वेक्षण करने की सलाह दी है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *