वेदांता ने बीपीसीएल में सरकारी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अभिरुचि पत्र किया दाखिल

0

नई दिल्‍ली, 18 नवम्‍बर (हि.स.)। वेदांता समूह ने भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में सरकार की हिस्सेदारी को खरीदने के लिए प्रारंभिक अभिरुचि पत्र दाखिल किया है। वेदांता ने कहा कि बीपीसीएल में सरकार की लगभग 53 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए ये अभिरुचि पत्र दाखिल किया है, जिसकी प्रकृति प्रारंभिक है।

वेदांता समूह ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि उसने भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में सरकारी हिस्सेदारी को खरीदने के लिए प्रारंभिक अभिरुचि पत्र (ईओआई) दाखिल कर दिया है। भारत के दूसरे सबसे बड़े ईंधन रिटेल कंपनी में वेदांत की दिलचस्पी उसके अपने मौजूदा तेल और गैस कारोबार के साथ तालमेल रहने के कारण है।

सरकार बीपीसीएल में अपनी पूरी 52.98 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इसके लिए अभिरुचि पत्र (ईओआई) दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 नवम्‍बर थी। कंपनी के प्रवक्‍ता ने कहा कि ‘बीपीसीएल में सरकार की हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए वेदांता समूह का ईओआई हमारे मौजूदा तेल और गैस कारोबार के साथ संभावित तालमेल का मूल्यांकन करने के लिए है।’

उल्‍लेखनीय है कि सरकार ने बोली लगाने की समाप्ति के मौके पर कहा था कि बीपीसीएल के लिए कई अभिरुचि पत्र प्राप्त हुए हैं। हालांकि, उसने बोली लगाने वालों की पहचान उजागर नहीं की।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *