नई बिहार विधानसभा का पहला सत्र 23 नवम्बर से

0

उसी दिन होगा प्रोटेम स्पीकर का मनोनयन  



पटना, 16 नवम्बर (हि.स.) । सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार की सरकार ने  23 नवंबर से विधानसभा का पहला सत्र बुलाया है। हालांकि इस फैसले पर अभी मंत्रिमंडल की औपचारिक मुहर लगनी बाकी है लेकिन सरकार ने 23 नवंबर से सत्र बुलाने का फैसला ले लिया है।
23 नवंबर से 17वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र होगा। इसमें सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर को मनोनीत किया जायेगा जो नये विधायकों को शपथ दिलायेंगे। नये विधायकों का शपथ ग्रहण होने के बाद विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। राजग सूत्रों के अनुसार जदयू-भाजपा के बीच यह तय हो चुका है कि इस बार विधानसभा अध्यक्ष भाजपा का होगा। अब तक विधानसभा के अध्यक्ष रहे विजय चौधरी ने सोमवार को मंत्री पद की शपथ ले ली है। भाजपा की ओर से नंदकिशोर यादव को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चा चल रही है। नंदकिशोर यादव के विधानसभा अध्यक्ष बनने की चर्चाओं को तब और अधिक हवा मिल गई जब भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा लगातार मंत्री बने रहने वाले नंदकिशोर यादव को इस बार मंत्री नहीं बनाया गया ।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *