इसरो ने फिर रचा इतिहास, एक साथ लॉन्च किये 10 उपग्रह

0

नेल्लोर (आंध्र प्रदेश), 07 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक बार फिर इतिहास रचा। शनिवार को इसरो ने एक साथ 10 उपग्रहों को लॉन्च किया। इनमें से एक भारत का सेटेलाइट है, जिसे पीएसएलवी-सी49 के जरिए लॉन्च किया गया है।

पीएसएलवी-सी49 रॉकेट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। वैज्ञानिकों ने पीएसएलवी-सी49 के माध्यम से 10 उपग्रहों को कक्षा में प्रक्षेपण करने में कामयाबी हासिल की है। भारतीय पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-01 सहित नौ अन्य विदेशी उपग्रहों को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया है।भारतीय उपग्रह ईओएस-01 कृषि और प्राकृतिक आपदाओं व जलवायु का अध्ययन करेगा।

इसरो के अध्यक्ष शिवन ने पीएसएलवी-सी49 लॉन्च की सफलता की सराहना की। उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी, जिन्होंने इस प्रयोग को सफल बनाया। पीएसएलवी-सी49 रॉकेट लॉन्च की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई थीं लेकिन भारी बारिश के कारण 10 मिनट की देरी हुई। वैज्ञानिकों ने दोपहर 3:02 बजे लॉन्च करने की योजना बनाई थी, जिसे दस मिनट देर से 3:12 बजे लॉन्च किया गया।

अगले महीने दिसंबर में इसरो जीएसएटी-12आर कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसे पीएसएलवी-सी50 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। आज की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर पीएसएलवी-सी49/इओएस-01 मिशन के सफल परीक्षण के लिए इसरो और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारे वैज्ञानिकों ने डेडलाइन का पालन किया और तय समय में पीएसएलवी को लॉन्च कर दिखाया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *