हिप्र में सतलुज नदी पर लुहरी स्टेज-1 हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी
नई दिल्ली, 04 नवम्बर (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी पर 1810 करोड़ रुपये की लागत से 210 मेगावाट की लुहरी स्टेज-1 हाईड्रो पावर परियोजना को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि परियोजना से हरित उर्जा पैदा होगी और इससे सालाना 6 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कम आएगी। परियोजना को 62 महीनों के अंदर शुरू किया जाएगा। जावड़ेकर ने कहा कि परियोजना का क्रियान्वयन सतलुज जल विद्युत निगम के माध्यम से होगा। इससे दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। हिमाचल प्रदेश को परियोजना से 1140 करोड़ यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी।
इसके अलावा भारत इजरायल के बीच स्वास्थ्य और दवा क्षेत्र में समझौते, भारत-इंग्लैंड के बीच टेलीकॉम और आईसीटीसी क्षेत्र में समझौते और भारत-स्पेन के बीच अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में समझौते को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है।