विधानसभा के चुनावी मैदान में होंगे बिहार के दो सुपर कॉप

0

गुप्तेश्वर पाण्डेय बक्सर से भाजपा के तो सुनील कुमार भोरे से जदयू के हो सकते हैं उम्मीदवार    गोपालगंज की भोरे विस सीट से सुनील कुमार के भाई अनिल कुमार हैं कांग्रेस के विधायक



पटना, 23 सितम्बर (हि.स.) । पिछले बिहार विधानसभा चुनावों में भले ही सूबे की विधि-व्यवस्था मुख्य चुनावी मुद्दों में शामिल रही हो लेकिन इस चुनाव में सूबे की विधि-व्यवस्था संभालने वाले दो सुपर कॉप चुनावी मैदान में होंगे। वर्ष 1987 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और पूर्व महानिदेशक सुनील कुमार ने  29 अगस्त को ही सत्तारूढ़ जनता दल यू का दामन थामा था और अब वर्ष 1987 बैच के ही गुप्तेश्वर  पाण्डेय ने मंगलवार को आनन-फानन में वीआरएस ले लिया और वे  भाजपा के टिकट पर बक्सर से अपना चुनावी शंखनाद कर सकते हैं।

इस सम्बन्ध में  गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि अभी यह तय नहीं है कि मैं राजनीति  में जा  रहा हूँ।  उन्होंने भी कहा कि वैसे राजनीति कोई बुरी चीज नहीं है। मैं राजनीति के जरिये  लोगों की सेवा करने का विचार रखता हूँ। अगर मौका मिलेगा तो हम राजनीति के जरिये  लोगों की सेवा करूंगा। वर्ष 2019 के जनवरी में बिहार पुलिस का डीजीपी पद सम्भालने के बाद अक्सर चर्चा में रहे गुप्तेश्वर पाण्डेय ने हाल के दिनों में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत मामले में पटना के राजीव नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने और पूरे मामले की सीबीआई  जांच शुरू होने के बाद काफी चर्चा में आ गए थे। खासकर तब, जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम और पटना के सिटी एसपी विनय कुमार को बिना वजह क्वारेंटाइन कर दिया गया था। ऐसे में मुंबई पुलिस और वहाँ की सरकार के खिलाफ दिए गए उनके बयान खूब सुर्ख़ियों में रहे हैं। उन्होंने बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की  खरीद-बिक्री को अपनी पुलिसिंग से  काबू में करने की कोशिश की। हालांकि उन्हें इस काम में कितनी सफलता मिली है, यह अब बक्सर की जनता तय करेगी।

इसी तरह, वर्ष 1987 बैच के ही सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार ने भी जदयू की सदस्यता लेकर अपने राजनीतिक इरादे जाहिर कर दिए हैं।  सुनील कुमार के परिवार का राजनीति से पूरा रिश्ता रहा है। उनके बड़े भाई अनिल कुमार कांग्रेस के  टिकट पर गोपालगंज से सांसद रह चुके हैं और अभी भी वह भोरे विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं। सूत्र बताते हैं कि जदयू सुनील कुमार को भोरे विधानसभा (सु) सीट से कांग्रेस के खिलाफ चुनाव मैदान उतार सकता है। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि सुनील कुमार के बड़े भाई इस बार अपनी अस्वस्थता के कारण  चुनाव नहीं लड़ेंगे। ऐसे में सुनील कुमार भोरे सीट से जदयू के उम्मीदवार हो सकते हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *