देश में कोरोना मरीजों की संख्या 49 लाख के पार

0

बीते 24 घंटे में कोरोना के 83,809 नए मामले आए सामने, 1,054 लोगों की हुई मौत



नई दिल्ली, 15 सितम्बर (हि.स.)। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 49 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार 809 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 49, 30, 237 हो गई है। बीते 24 घंटे में 1,054 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 80,776 पहुंच गई है।
मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 9,90,061 एक्टिव मरीज हैं। लेकिन राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अब तक 38,59,400 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 78.28 प्रतिशत हो गया है। 24 घंटे में किए गए 10 लाख से अधिक टेस्ट कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 10,72,845 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही अब तक 5,83,12,237 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *