सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बिग बी का पोस्ट, सेलेब्स ने दिया ये रिएक्शन

0

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जो सबका ध्यान खींच रहा है। दरअसल 77 वर्षीय अमिताभ ने आधी रात को फैंस के साथ एक तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर चॉकलेट की है। बिग बी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और रोजाना अपने फैंस के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इस तस्वीर को फैंस के साथ साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा-‘रात के 12 बजे जो इसे खाने का मजा है, वो कहीं और नहीं।’
सोशल मीडिया पर अमिताभ का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। वहीं अमिताभ के इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता रणवीर सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘ओह बच्चन साहब!!! उफ्फ ये क्या कर रहे हो आप…।’ वहीं कृति सेनन ने कमेंट करते हुए लिखा ये उनकी फेवरेट चॉकलेट है। अभिनेत्री कृति सेनन ने अमिताभ के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘मेरा फेवरेट।’ अभिनेत्री मौनी रॉय ने यमी वाली इमोजी शेयर की है तो वहीं भूमि पेडनेकर ने लिखा-‘बेस्ट।’ इनके अलावा सिकंदर खेर, दिव्या दत्ता, मोहित मारवाह समेत कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ की शूटिंग में व्यस्त है। वह जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘बह्मास्त्र’, नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ और रूमी जाफरी की फिल्म  ‘चेहरे’ में  नजर आएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *