सात सितम्बर से चलने लगेगी दिल्ली मेट्रो

0

नई दिल्ली, 29 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी की लाइफलाइन कहे जानी वाली दिल्ली मेट्रो का परिचालन जल्द शुरू होने जा रहा है। केन्द्र सरकार से मेट्रो के परिचालन को अनुमति मिल गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी की गई अनलॉक-4 की गाइडलाइन में देशभर में मेट्रो को सात सितम्बर से चलाने की इजाजत दे दी गई है। गाइडलाइन में कहा गया है कि चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी। गाइडलाइन जारी होने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने भी सात सितम्बर से मेट्रो सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी।
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने एक बयान में कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई अनलॉक-4 की नवीनतम गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली मेट्रो 7 सितम्बर से अपनी सेवाओं को सार्वजनिक रूप से फिर से शुरू कर देगी। अगले कुछ दिनों में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा मेट्रो पर विस्तृत एसओपी जारी किए जाने के बाद मेट्रो के कामकाज और आम जनता पर इसके उपयोग के बारे में अधिक जानकारी साझा की जाएगी।
इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो सेवाएं शुरू करने के केंद्र सरकार के फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे खुशी है कि मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से 7 सितम्बर से शुरू करने की अनुमति दी गई है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते दिल्ली मेट्रो का परिचालन बीते मार्च महीने के अंत से बंद है। मेट्रो के नहीं चलने से डीएमआरसी को रोजाना करोड़ों का नुकसान हो रहा है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *