चिराग पासवान ने 119 विस क्षेत्रों के प्रत्याशियों के साथ की बैठक

0

जेईई व एनईईटी के छात्रों की मदद करने का दिया टास्कपरीक्षार्थियों की समस्याओं से कराया सी एम के प्रधान सचिव को अवगत



पटना, 29 अगस्त (हि.स.) ।  बिहार में कोरोना के दौरान विधानसभा चुनाव कराए जाने का विरोध कर रहे चिराग पासवान ने शनिवार को अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की । इस वर्चुअल बैठक में चिराग पासवान के साथ कुल 119 विधानसभा क्षेत्रों के भावी उम्मीदवार भी शामिल थे। लोजपा के इन संभावित उम्मीदवारों के साथ चिराग पासवान ने चुनावी रणनीति और चुनाव के लिए बिहार में मौजूदा हालात को लेकर बातचीत की है। चिराग ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से जेईई व एनईईटी की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने में मदद करने को कहा है।

लोक जनशक्ति पार्टी पहले ही कह चुकी है कि वह 119 विधानसभा सीटों पर अपनी चुनावी तैयारी कर रही है। पार्टी ने 119 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर रखा है। हालांकि अबतक एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है। बावजूद इसके चिराग पासवान ने शनिवार को सभी 119 उम्मीदवारों के साथ घंटों चुनावी चर्चा की है। लोजपा अध्यक्ष ने सभी संभावित उम्मीदवारों से कहा है कि वह जेईई व एनईईटी परीक्षा देने वाले छात्रों की मदद करें। कोरोना काल में ये परीक्षाएं कराई जा रही हैं। ऐसे में छात्रों को भारी परेशानी हो सकती है और उन्हें सेंटर तक पहुंचाने में लोजपा के नेता और कार्यकर्ता हर संभव मदद करेंगे। चिराग पासवान ने कहा है कि उन्होंने इस मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था और बच्चों की समस्याओं की बाबत जानकारी दी थी। लेकिन बिहार सरकार ने परीक्षा  को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की। लोजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि इस मसले पर उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार से फोन पर बातचीत की है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को चिराग पासवान ने बताया है कि एनईईटी  और जेईई  की परीक्षाओं के दौरान छात्रों को कई तरह की परेशानियां  झेलनी पड़ सकती हैं ।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *