‘तेजस’ से कंगना रनौत का दमदार लुक जारी, दिसंबर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

0

कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘तेजस’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में वह पायलट की भूमिका में होगी। यह एक देशभक्ति फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी। इसकी जानकारी कंगना रनौत ने ट्विटर पर दी। कंगना रनौत ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-‘तेजस दिसम्बर में उड़ान भरने वाला है। इस शानदार कहानी का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं, जो हमारे साहसी एयरफोर्स पायलट की कहानी है। जय हिन्द।’
कंगना रनौत अभिनीत ‘तेजस’ एक साहसी फाइटर पायलट की कहानी है। पोस्टर में कंगना फाइटर पायलट की ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनके पीछे एक फाइटर जेट खड़ा है। फिल्म के नए पोस्टर में कंगना आत्मविश्वास और जोश से भरी दमदार लुक में नजर आ रही है। कंगना के नए लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक जारी हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग इसी साल जुलाई में शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से नहीं हुआ।
वहीं अब निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू करने का निर्णय लिया है। यह फिल्म रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है। फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा हैं। इस फिल्म के अलावा अभिनेत्री कंगना रनौत तमिलनाडु के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ और ‘धाकड़’ में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *