चीनी ऐप टिकटॉक को खरीदने के लिए अब वॉलमार्ट भी मैदान में उतरा

0

लॉस एंजेल्स, 28 अगस्त (हि.स.)। चीनी ऐप टिकटॉक को ख़रीदने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और ओरेकल के बाद अब वॉलमार्ट भी मैदान में उतर चुका है। टिकटॉक के मालिकाना अधिकार बाइटडांस के पास है। इंडोनेशिया और भारत पहले ही इस विडियो ऐप पर प्रतिबंध लगा चुका है। वॉलमार्ट इस ऐप को अपने ख़रीददारों के उपयोग में लाने का मन बना रहा है। रिटेल स्टोर में दुनिया की नंबर वन कंपनी वॉलमार्ट ने इस दिशा में बातचीत भी शुरू कर दी है।
पिछले महीने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बाइटडांस को चेतावनी दी थी कि वह अमेरिका में अपना कारोबार बंद करे या फिर किसी अमेरिकी कंपनी को बेच कर चला जाए। इस ऐप को अमेरिकी सुरक्षा के लिए ख़तरा बताया गया था। अमेरिका का युवा पीढ़ी टिकटॉक ऐप की दीवानी है। इसे आई फ़ोन, सैमसंग सहित सभी नामी मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड किया जाना सहज है। हालांकि टिकटॉक के ऑपरेशन प्रभावित होने के बाद इसके सीईओ ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *