रोहतांग सुरंग का 29 सितम्बर को हो सकता है उद्घाटन

0

शिमला, 27 अगस्त (हि.स.)। सामरिक महत्व की अटल रोहतांग सुरंग का उद्घाटन सितंबर में होगा। 29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुरंग के उद्घाटन को आने का प्रस्तावित कार्यक्रम है। पीएम मोदी के सुरंग के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी 29 अगस्त को मनाली जाने का कार्यक्रम है। जयराम ठाकुर मनाली पहुंच कर अटल रोहतांग सुरंग के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। माना जा रहा है कि इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रोहतांग सुरंग के निर्माण का निरीक्षण करेंगे।
प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ, राम लाल मारकंडा ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि पीएम मोदी का 29 सितंबर को रोहतांग सुरंग के उद्घाटन का प्रस्तावित कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सुरंग के बन जाने से न सिर्फ केलंग से मनाली की दूरी 45 किमी कम होगी, बल्कि इससे शीत मरुस्थल में पर्यटन को भी पंख लगेंगे। लाहौल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। होटलों के साथ साथ होम स्टे व टेंटिंग को भी बढ़ावा मिलेगा। रोहतांग सुरंग स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपना था। उन्होंने ही रोहतांग दर्रे के नीचे से सुरंग बनाने की कल्पना की। उनकी कल्पना अब साकार हो गई है।
करीब 9.02 किमी लंबी रोहतांग सुरंग न सिर्फ इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना है, बल्कि बीआरओ की मेहनत की परिणति भी। 3200 करोड़ की लागत से बनी अटल रोहतांग सुरंग समुद्र तल से दस हजार से अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित विश्व की सबसे लंबी सुरंग है। अटल रोहतांग सुरंग के बन जाने से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि लेह लद्दाख के साथ एलएसी व एलओसी दोनों पर सेना की रसद पहुंचाना भी आसान होगा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *